Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Operation Sindoor: मोदी की ‘टीम इंडिया’ पूरी दुनिया में आतंकवाद पर पाकिस्तान को करेगी एक्सपोज

An all-party delegation will convey India's message against terrorism

An all-party delegation will convey India's message against terrorism

नई दिल्ली: विभिन्न दलों के सांसदों के नेतृत्व में सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल दुनिया को आतंकवाद (Terrorism) को बिल्कुल भी बर्दाश्त न करने का भारत का भारत का कड़ा संदेश देने के लिए विभिन्न देशों में जाएंगे। संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजु ने शनिवार को यह जानकारी दी।

डेलिगेशन में शामिल ये सांसद

इन सात प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व शशि थरूर, कांग्रेस, रविशंकर प्रसाद, भाजपा, संजय कुमार झा, जदयू, बैजयंत पांडा, भाजपा, कनिमोझी करुणानिधि, डीएमके, सुप्रिया सुले, एनसीपी और श्रीकांत एकनाथ शिंदे, शिव सेना करेंगे।

इन देशों की यात्रा पर जाएंगे सांसद

सूत्रों के अनुसार, ये प्रतिनिधिमंडल अमेरिका, ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, कतर और संयुक्त अरब अमीरात जैसे देशों की यात्रा करेंगे। यह विदेश दौरा 22 मई के बाद शुरू होने की संभावना है। भारत सरकार का यह प्रयास वैश्विक मंचों पर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद और नागरिक ठिकानों को निशाना बनाए जाने की घटनाओं को उजागर करने के लिए किया जा रहा है।

क्या बोले सांसद?

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में चुने जाने पर सांसदों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। शशि थरूर ने एक्स पर लिखा, ‘मुझे भारत सरकार द्वारा हालिया घटनाओं पर देश का दृष्टिकोण पांच प्रमुख देशों की राजधानियों में रखने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने का निमंत्रण पाकर सम्मान महसूस हो रहा है। जब बात राष्ट्रीय हित की हो और मेरी सेवाओं की आवश्यकता हो, तो मैं कभी पीछे नहीं हटूंगा। जय हिंद।’

सुप्रिया सुले ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘मुझे गर्व है कि मैं भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल हो रही हूं। मैं इस जिम्मेदारी को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करती हूं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू और विदेश मंत्रालय का हार्दिक धन्यवाद करती हूं।’

ताज होटल और मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसी अलर्ट

वहीं आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, ‘डेलिगेशन पर आगे अगर बातचीत होगी तो हम अपना पक्ष रखेंगे। हम देश के हित में हर काम में शामिल हैं। देश और सेना के साथ खड़े हैं लेकिन सरकार के लोग अगर देश और सेना के साथ गद्दारी करेंगे तो वो सूचना भी हम जनता तक पहुचाएंगे।’

Exit mobile version