Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

49 लोगों को ले जा रहा प्लेन क्रैश, मिला मलबा; सभी के मारे जाने की आशंका

An Angara Airlines plane crash

An Angara Airlines plane crash

रूस के अमूर इलाके में अंगारा एयरलाइंस का एक प्लेन क्रैश (Plane Crash) हो गया है। इसमें 49 यात्री सवार थे। रूस की सेना को एक मलबा मिला है, जिसे के बाद राहत और बचाव का काम शुरू किया गया है। यह प्लेन कुछ घंटे पहले रडार से गायब हो गया था। प्लेन क्रैश (Plane Crash) में सभी 49 लोगों के मारे जाने की आशंका है।

समाचार एजेंसी तास के मुताबिक एन-24 कोड से संचलित हो रहे इस प्लेन 5 बच्चों समेत 43 यात्री सवार थे। वहीं 6 चालक दल के सदस्य भी विमान में मौजूद थे।

इंटरफेक्स न्यूज के मुताबिक विमान को टिंडा एयरपोर्ट पर उतरना था, लेकिन पहले प्रयास में यह सफल नहीं हो पाया, जिसके बाद पायलट ने इसे फिर से उतारने की कोशिश की, लेकिन विमान 15 किमी दूर जाकर क्रैश (Plane Crash) कर गया। विमान का मलबा एक जंगल में मिला है।

Exit mobile version