Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद

Terrorist

Terrorist

पहलगामा आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबल आतंकियों का सफाया करने के लिए ऑपरेशन चल रहा हैं। इस बीच उधमपुर के बसंतगढ़ में सुरक्षाबलों ने कुछ आतंकियों को घेर रखा है। इस दौरान दोनों तरफ से गोलीबारी (Encounter) की खबर है। जिसमें एक जवान शहीद हो गया है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में गुरुवार को तलाशी अभियान के बाद सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) में सेना का एक जवान शहीद हो गया। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर डुडू-बसंतगढ़ इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान गोलीबारी हुई।

व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पोस्ट में कहा, “विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर, आज उधमपुर के बसंतगढ़ इलाके में जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया।” इससे पहले बुधवार को बारामूला जिले में एलओसी पर घुसपैठ की आतंकी कोशिश कर रहे थे, लेकिन उनके प्रयास को सुरक्षा बलों ने नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया।

बांदीपुरा पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के चार ओवर ग्राउंड वर्कर(OGW) को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े कुछ OGW पुलिस और गैर स्थानीय लोगों पर हमला करने का मौका तलाश रहे थे। इसके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं।

Exit mobile version