जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने डूंगरपुर शहर के कोतवाली थाना के एएसआई प्रतापसिंह को आज पांच हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
महात्मा विदुर नीति के अनुसार इन चार आदतों वाले लोगों की उम्र होती है कम
ब्यूरो के पुलिस उपअधीक्षक राजेश चैधरी ने बताया कि परिवादी डूंगरपुर निवासी क्षितिज जैन ने ब्यूरो में शिकायत पेश कर आरोप लगाया कि एएसआई प्रतापसिंह थाने में दर्ज उसके खिलाफ मारपीट के मामले में फाईनल रिपोर्ट लगाने के लिए 22 हजार रूपये की रिश्वत मांग रहा है।
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 586 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा
इसके बाद आरोपी एएसआई ने आज परिवादी से रिश्वत लेने के लिए गेपसागर पाल पर जूस के केबिन पर बुलाया जहां पांच हजार रूपये लेते ही वहां मौजूद ब्यूरो टीम ने आरोपी एएसआई को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कल न्यायालय में पेश किया जायेगा।