मेकअप में लोग एक बार को लिपस्टिक की जगह लिप बाम और ग्लॉस लगा सकते हैं। लेकिन आईलाइनर को रिप्लेस नहीं किया जाता। आईलाइनर भी लोग अलग-अलग तरह से लगाना पसंद करते हैं। लेकिन विंग्ड आईलाइनर (Winged Eyeliner) का क्रेज काफी ज्यादा है। हर लड़की इसे लगाना पसंद करती है। कई बार ये एक आंख में अच्छी तरह से लग जाता है लेकिन दूसरी आंख में लगाने की जब बारी आती है तो ये मैच नहीं करता। ऐसे में लड़कियां विंग्ज आईलाइनर (Winged Eyeliner) लगाने के लिए आसान तरीके खोजती हैं। अगर आप भी आसानी से इसे लगाना चाहती हैं तो देखिए विंग्ड आईलाइनर लगाने के सिंपल स्टेप्स-
पहला स्टेप
विंग्ड आईलाइनर (Winged Eyeliner) लगाने के लिए हमेशा एक ऐसे आईलाइनर को चुनें जिसे यूज करने में आप कम्फर्टेबल हों। लाइनर कई तरह में आते हैं लिक्विड, पेंसिल और जेल आईलाइनर को खास पसंद किया जाता है। आप अपनी सहूलियत के मुताबिक इनमें से किसी एक को चुनें। अब इसे लगाने के लिए एक हैक को अपनाएं। इसके लिए आपको बिजनेस कार्ड की जरूरत है।
दूसरा स्टेप
अब सबिजनेस कार्ड पर पेसिंल की मदद से विंग्ड आईलाइनर (Winged Eyeliner) की शेप बनाएं। फिर इसे काट लें। इस कट आउट को आंखों के ऊपर लगाएं और पतले ब्रश का इस्तेमाल करके ब्राउन आईशैडो से इसे फिल कर लें।
तीसरा स्टेप
जब आईशैडो से आप हल्की आउटलाइन कर लेंगे तो आईलाइनर लगाना आसान हो जाएगा। आउटलाइन किए गए शैडो पर आइलाइनर लगा लें। ऐसा करने से आपको परफेक्ट विंग्ड आईलाइनर मिलेगा। हालांकि, ध्यान रखें कि आप एक हल्के रंग के शैडो को ही यूज करें ताकी आईलाइनर लगाने के बाद ये दिखाई न दे।
काम आएगा ये हैक
विंग्ड आईलाइनर लगाने के लिए इंटरनेट पर आपको कई हैक्स मिल जाएगे। इनमें से एक में फॉर्क का इस्तेमाल करके लाइनर लगया जा सकता है। इसके लिए फॉर्क को आंखों के किनारे पर रखें। फिर साइड से विंग बनाएं। आईलाइनर से आंखों पर पतली सी एक लेयर बनाएं। और किनारे से कनेक्ट कर दें।