नई दिल्ली| जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में किसी भी एक विषय से एमफिल और पीएचडी में दाखिले के लिए अब एक ही प्रवेश परीक्षा (JNU Entrance Exam) होगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इस बाबत घोषणा की है।
जेएनयू में एमफिल व पीएचडी में दाखिले के लिए अलग-अलग सीटें निर्धारित हैं। अभी तक दोनों पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए अलग-अलग प्रवेश परीक्षा होती थी। मगर अब एनटीए ने एमफिल-पीएचडी में दाखिले के लिए किसी भी एक कार्यक्रम या विषय की कॉमन परीक्षा (JNU Entrance Exam) कराने का फैसला लिया है।
बिहार बोर्ड मैट्रिक में फेल छात्र पुराने रजिस्ट्रेशन नंबर पर 6 साल दे सकेंगे परीक्षा
एनटीए ने इस संबंध में कहा है कि अगर किसी छात्र ने एक ही कार्यक्रम या विषय से एमफिल व पीएचडी में दाखिले के लिए अलग-अलग आवेदन किया है तो वह उस विषय की कॉमन प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकता है।
वहीं, कॉमन प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंक भी एक विषय वाले एमफिल व पीएचडी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए तैयार होने वाली मेरिट का पात्र होंगे, बशर्ते छात्र ने एक विषय से ही एमफिल व पीएचडी के लिए आवेदन किया हो।