Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कंगना रनौत का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल

कंगना रनौत Kangana Ranaut

कंगना रनौत

कंगना रनौत ना सिर्फ अपनी दमदार अदाकारी के लिए मशहूर हैं बल्कि वो अपनी बेबाकी के लिए भी अक्सर चर्चा में रहती हैं. कंगना फिल्म इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेस में से हैं जो अपनी बात को बिना किसी के डर के सबके सामने रखती हैं. वहीं अब कंगना रनौत अपने एक पुराने वीडियो को लेकर एक साल बाद भी  सुर्खियों में आ गई हैं जिसमें वो कह रही हैं कि वो ड्रग्स लेती थीं.

https://twitter.com/DilliDurAst/status/1304648979628437504

कंगना रनौत का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये वीडियो कंगना ने इसी साल मार्च में खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया था. इस वीडियो में कंगना फैंस को बता रही हैं कि जब वो अपने घर से भागी थी उसके डेढ़-दो साल बाद ही वो एक में फिल्म स्टार बन चुकी थीं. कंगना तब एक ड्रग एडिक्ट बन गई थी. उस वक्त कंगना ऐसे लोगों के संपर्क में आ चुकी थी, जहां ऐसी खतरनाक चीजें उनकी लाइफ में चल रही थी.

संसद का मॉनसून सत्र सोमवार से, 20 सालों में पहली बार नहीं होगी सर्वदलीय बैठक

अभी हाल ही में कंगना रनौत ने कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री के 99 प्रतिशत लोग ड्रग्स लेते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने रणबीर कपूर , रणवीर सिंह, विक्की कौशल और अयान मुखर्जी जैसे सेलिब्रिटीज को अपना ब्लड टेस्ट करवाने की सलाह तक दे डाली थी, ताकि साफ हो सके कि ये लोग ड्रग्स लेते हैं या नहीं.

UP SSF के जवान बिना वारंट ले सकेंगे तलाशी और कर सकेंगे गिरफ्तारी

इन सबके अलावा कंगना ने ट्विटर पर ये भी लिखा कि- ‘मुंबई पुलिस उनका ब्लड टेस्ट करवा सकती है. अगर ऐसा होता है तो उन्हें खुशी होगी. साथ ही उनकी कॉल रिकॉर्ड की जांच भी हो. इसके बाद अगर किसी ड्रग पैडलर्स के साथ उनका किसी भी तरह का संपर्क निकलता है तो वो हमेशा के लिए मुंबई छोड़ने के लिए तैयार हैं

Exit mobile version