सनातन धर्म भगवान विष्णु को पालनहार कहा जाता है। वे त्रिमूर्ति का अहम हिस्सा हैं और उन्हें सर्वव्याप्त माना जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, विष्णु भगवान की कृपा प्राप्त होने से व्यक्ति के जीवन में सुख समृद्धि का वरदान मिलता है। प्रत्येक वर्ष भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi ) मनाया जाता है।
इस साल 28 सितंबर 2023 को अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi ) मनाया जाएगा। इस विशेष दिन पर मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा-अर्चना किया जाता है। इसी दिन शुभ समय में गणेश विसर्जन किया जाता है। गणपति बप्पा के भक्त इस मनोकामना के साथ उन्हें विदा करते हैं ताकि अगले बरस बप्पा फिर उनके घर पधारें और जीवन में सुख और शांति लेकर आएं।
अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi ) पूजा शुभ मुहूर्त
27 सितंबर 2023 को रात 10:18 बजे से अनंत चतुर्दशी के तिथि प्रारंभ हो रही है।
28 सितंबर 2023 को अनंत चतुर्दशी की तिथि का शाम 06:49 बजे समापन होगा।
अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi ) करें ये काम
इस दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप की पूजा की जाती है। माना जाता है उनसे अनंत सुखों का आशीर्वाद भी इसी दिन लिया जा सकता है।
इस दिन भगवान विष्णु को 14 गांठ वाला अनंत सूत्र अर्पित किया जाता है और फिर उनके आशीर्वाद से उसे अपनी बांह में धारण किया जाता है। ऐसा करने से जीवन में हर तरह की सुख-समृद्धि आती है।