पटना: बिहार की राजनीति में ‘छोटे सरकार’ के नाम से चर्चित मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) ने पटना के बेऊर जेल से रिहा होते ही बड़ा राजनीतिक ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वे अगला विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी से लड़ेंगे। बुधवार को हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद अनंत सिंह (Anant Singh) जेल से बाहर आए। बाहर आते ही उन्होंने नीतीश कुमार की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि “नीतीश ने जनता के लिए हर काम किया है और आगे भी करेंगे। वह अभी 25 साल तक और काम करेंगे।”
अनंत सिंह (Anant Singh) ने दावा किया कि वह 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और अपने पुराने विधानसभा क्षेत्र मोकामा से ही लड़ेंगे। उन्होंने ऐलान किया कि वह जनता दल यूनाइटेड के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे, हालांकि उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से इस संबंध में अभी कोई बात नहीं हुई है।
अनंत सिंह (Anant Singh) बोले- तेजस्वी यादव को चुनाव में 15 सीट भी नहीं आएगा
अनंत सिंह (Anant Singh) ने कहा कि तेजस्वी यादव को कुछ भी आता जाता नहीं है। वह बेवजह युवा बनकर बिहार भर में घूम रहे हैं। अनंत सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव को चुनाव में 15 सीट भी नहीं आएगा। पूर्व विधायक ने कहा कि 6 साल पहले वे सांसद बनना चाहते थे, लेकिन अब उनकी इच्छा मर चुकी है और अब वह सांसद नहीं बनना चाहते हैं, केवल विधायक बनकर संतुष्ट रहेंगे।
किस मामले में हुई थी गिरफ्तारी?
अनंत सिंह (Anant Singh) की गिरफ्तारी पंचमहला थाना क्षेत्र में दर्ज 5/2025 केस (सोनू-मोनू केस) को लेकर हुई थी। इस मामले में उन पर हत्या की साजिश रचने, फायरिंग करवाने और आपराधिक षड्यंत्र जैसे गंभीर आरोप लगाए गए थे। पुलिस ने बताया कि यह केस सोनू-मोनू गैंग के साथ आपसी रंजिश को लेकर दर्ज किया गया था, जिसमें अनंत सिंह की संलिप्तता सामने आई थी।
हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जैसे ही वे जेल से बाहर आए, समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। फूल-मालाएं पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया। अनंत सिंह के इस ऐलान से बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।