Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अनन्या पांडे ने ब्लू स्लिप ड्रेस में शेयर की तस्वीर, जमकर हुई तारीफ

ananya panday

अनन्या पांडे

लाइफस्टाइल डेस्क। अनन्या पांडे बॉलीवुड की न्यू स्टाइल दीवा हैं। जिनके फैशन सेंस की तारीफ होती है। अक्सर ही उनका गॉर्जियस लुक नजर आता है। हालांकि वो ट्रोलर के निशाने पर भी अक्सर रहती हैं। इस बार भी जैसे ही अनन्या ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की, फैंस की तारीफ के साथ ही ट्रोलर ने उनका मजाक भी बनाया। हांलाकि अनन्या का ये लुक काफी जबरदस्त नजर आ रहा है।

अनन्या पांडे के ऊपर ट्रोलर के कमेंट का कोई असर नहीं पड़ता। तभी तो वो लगातार इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इस बार भी अनन्या नीले रंग की स्लिप ड्रेस में पोज देते नजर आ रही हैं। स्पैगेटी स्ट्राईप और डीप बैक डिजाइन के साथ इसका थाई हाई स्लिट कमाल है। वहीं इस सैटिन फैब्रिक की ड्रेस में ये लूज हेमलाइन और हाई स्लिट एक्स्ट्रा ग्लैम ऐड कर रहा है।

बात करें मेकअप की तो मेसी हेयर और मिनिमम बेस फाउंडेशन के साथ न्यूड शेड लिपकलर में मिस पांडे बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं फैंस भी अनन्या की इन तस्वीरों पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। हालांकि बहुत सारे ट्रोलर अनन्या को ट्रोल भी कर रहे हैं। वहीं एक फैन ने अनन्या के लुक की तुलना कटरीना से की।

हालांकि अनन्या के इस खूबसूरत लुक पर फैंस के कमेंट ट्रोलर के कमेंट पर भारी दिखे। वैसे कई बार ऐसा भी हुआ है कि अनन्या पांडे का लुक उनके फैन को भी रास नहीं आया है। और उन्होंने जमकर कमेंट किया। ऐसा हुआ जब अनन्या शाहरुख खान की पार्टी में शामिल होने के लिए गुलाबी कलर के बॉडीकॉन शार्ट ड्रेस में पहुंची थीं। लेटेक्स की बनीं इस ड्रेस को देख फैंस ने इसे घटिया और बेकार बता दिया था।

Exit mobile version