नई दिल्ली| कपड़ों को लेकर ट्रोल किए जाने पर अनन्या पांडे ने दोटूक जवाब देते हुए कहा है कि वह इसकी परवाह नहीं करती हैं। उन्हें जो पसंद है, वही करती हैं। करीना कपूर के चैट शो What Women Want में अनन्या पांडे ने कहा कि वह खुश रहने और कम्फर्टेबल रहने पर फोकस करती हैं और नकारात्मकता से बचती हैं।
करीना से बात करते हुए अनन्या ने कहा, ‘मैंने जब शुरुआत की थी तो इस बात का ध्यान रखती थी कि वह ड्रेस पहनी जाए, जिससे लगभग हर किसी को खुशी मिले। लेकिन अब मैं ऐसी ड्रेस पहनना पसंद करती हूं, जो मुझे पसंद हो और जिससे मुझे खुशी मिलती हो। जैसा कि मैंने शुरुआत में ही कहा कि जब तक मैं खुश और कम्फर्टेबल हूं, तब तक मुझे कोई दिक्कत नहीं है।’
अगले वित्त वर्ष के अंत तक कोविड-पूर्व के स्तर पर पहुंचेगी अर्थव्यवस्था
अनन्या ने कहा कि जब बात ट्रोलिंग की आती है तो फिर मैं चाहे जो करूं या फिर पहनूं, यह तो होना ही है। इसलिए जब तक मैं खुश और कम्फर्टेबल हूं, तब तक इस बात की कोई चिंता नहीं है। मैं जब तक खुश हूं और जब तक इंस्टाग्राम पर अपलोड करने के लिए अच्छी तस्वीर आती हैं, तब तक मैं खुश हूं।’
बता दें कि अनन्या पांडे को उनकी बोल्ड इमेज के लिए जाना जाता रहा है। हाल ही में वह नेटफ्लिक्स की रियल्टी सीरीज Lives of Bollywood Wives में नजर आई थीं। इस सीरीज में उनके साथ उनकी मां भावना पांडे, महीप कपूर, सीमा खान और नीलम भी नजर आए थे।