ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीना के टीवी एंकर का एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) की मौत का जश्न मनाने का वीडियो सामने आया है। एंकर का नाम सैंटियागो कुनेओ है। वीडियो में एंकर तालियां बजाकर महारानी की मौत पर खुशी जता रहा है। महारानी का अपमान करते हुए एंकर कहता है कि सही व्यक्ति की मौत हो गई है और बूढ़ी औरत आखिरकार नरक में चली ही गई।
वीडियो में देखा जा रहा है कि टीवी एंकर के साथ-साथ उसके आसपास पैनल में बैठे लोग भी तालियां बजा रहे हैं। एंकर सैंटियागो महारानी (Queen Elizabeth II) की आलोचना करते हुए उनके लिए अपमानजनक शब्द बोल रहा है। एंकर का कहना है कि वो कई सालों से एलिजाबेथ की मौत का इंतजार कर रहा था।
एंकर की हरकत पर लोगों ने जताई नाराजगी
सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। कई लोगों ने एंकर की इस हरकत पर नाराजगी जताई है। एक यूजर कहता है कि हम समझ सकते हैं कि एंकर को रॉयल फैमिली से चिढ़ है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह मरे हुए व्यक्ति का अपमान करे।
नहीं रहीं ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ, 96 साल की उम्र में निधन
जाहिर सी बात है कि एंकर ने ये सब TRP पाने के लिए किया है। अगर यह आदमी थोड़ा भी होशियार होता तो कभी भी दुनिया से जाने वाले का अपमान नहीं करता।
स्कॉटलैंड में हुआ महारानी (Queen Elizabeth II) का निधन
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) का गुरुवार देर रात निधन हो गया। वह पिछले कुछ वक्त से बीमार थीं। 96 साल की महारानी स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कासल में रह रही थीं। यहीं उन्होंने अंतिम सांस ली। वे सबसे लंबे समय तक (70 साल) ब्रिटेन की क्वीन रहीं। अब प्रिंस विलियम 40 साल की उम्र में ब्रितानी सिंहासन के उत्तराधिकारी बन गए हैं। उनके पिता प्रिंस चार्ल्स (73 साल) अब किंग हो गए हैं।