Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कुदरत का कहर, भारी बारिश और बिजली गिरने से 14 की मौत

Lightning

Lightning

नई दिल्ली। असम में हाल ही में मौसम ने ऐसी करवट ली कि तेज आंधी-तूफान और भारी बारिश (Heavy rainfall) से राज्य को काफी नुकसान पहुंचा है।

असम राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश, तूफान और बिजली (Lightning) गिरने की घटनाओं में कई लोगों की जान चली गई है। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ASDMA) के अनुसार, राज्य में कुदरत के कहर, आंधी-बारिश और बिजली गिरने से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है।

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, राज्य के कई जिलों में 15 अप्रैल को तेज आंधी और बारिश के साथ मौसम बदला था। राज्य के गोलपारा, बारपेटा, डिब्रूगढ़, नलबाड़ी जिलों में तेज तूफान और भारी बारिश से कई घरों को नुकसान पहुंचा है। साथ ही पेड़ उखड़कर सड़कों पर गिरे हैं। आंधी के दौरान बिजली की लाइनें भी क्षतिग्रस्त हुईं और कुछ वक्त के लिए सप्लाई प्रभावित रही।

साथी के साथ मूवी देखने से रिश्ता होता है मजबूत

इस बीच मौसम विभाग ने आज यानी 17 अप्रैल को भी बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान व्यक्त किया है। IMD के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश, असम, केरल, तमिलनाडु में बारिश होने की संभावना है।

Exit mobile version