नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के अंतरवेदी के पूर्वी गोदावरी जिले में रविवार सुबह तड़के श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर के रथ में आग लगने से हादसा हो गया है। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
इसके बाद पुलिस और दमकल कर्मियों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई थी और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि यहां आग कैसे लगी।
ड्रग्स मामला : एनसीबी पूरी तरह से एक्शन में, आज पेश हो सकती हैं रिया
पुलिस के अनुसार, अंटारवेडी गांव में श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर के रथ में लगभग एक बजे आग लग गई थी और सुबह 3 बजे तक आग बुझा दी गई।
Andhra Pradesh: A chariot, at Sri Lakshmi Narasimha Temple of Antarvedi in East Godavari district, caught fire last night. Police say, “Fire was extinguished by 3 am. There is no other property loss or any injury. Cause of fire is yet to be ascertained. Investigation is underway” pic.twitter.com/wAjPCEErIk
— ANI (@ANI) September 6, 2020
रिया चक्रवर्ती के पिता का बयान- बधाई हो इंडिया, आपने एक परिवार को ध्वस्त कर दिया
सखीनीपेटल्ली के उप-निरीक्षक गोपालकृष्ण ने बताया, “इस घटना में किसी अन्य संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचा है और ना ही किसी व्यक्ति को कोई नुकसान पहुंचा है क्योंकि रथ का शेड मंदिर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर था।” पुलिस फिलहाल आग के कारणों का पता लगाने में लगी है।