Site icon
24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एंडी मरे ने मैड्रिड ओपन के दूसरे दौर में किया प्रवेश

नई दिल्ली। ब्रिटेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी (Tennis Player) एंडी मरे (Andy Murray) ने डोमिनिक थिम (Dominic Thiem) को हराकर मैड्रिड ओपन (Madrid Open) 2022 के दूसरे दौर में प्रवेश किया।

जोस बटलर ने RR के लिए ये मुकाम किया हासिल

लगभग दो वर्षों में पहली बार क्ले पर वापसी करते हुए, दो बार के मैड्रिड ओपन (Madrid Open) चैंपियन एंडी मरे (Andy Murray)  ने डोमिनिक थिम (Dominic Thiem) को 6-3, 6-4 से हराया। यह मुकाबला 42 मिनट तक चला।

Andy Murray
Andy Murray

2017 रोलैंड गैरोस क्वार्टर फाइनल के बाद से क्ले कोर्ट पर यह उनकी पहली जीत है, 2017 में मरे ने केई निशिकोरी को हराया था।

इस जीत के साथ ही मरे का साल के पहले दौर के मैचों में रिकॉर्ड 8-1 का हो गया। उनका अगला मुकाबला 14वीं वरीयता प्राप्त डेनिस शापोवालोव से होगा, जिन्होंने फ्रांस के युगो हम्बर्ट को 7-6(1), 6-3 से हराया।

रोहित की पत्नी का गम अश्विन की वाइफ को बांटना पड़ा, ऐसा क्या हुआ

Exit mobile version