नई दिल्ली| एक तरफ जहां बॉलीवुड में नेपोटिज्म से लेकर कलाकारों के बीच मनमुटाव चल रहा है, वहीं अंगद बेदी सब कुछ छोड़कर सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोच रहे हैं। उनका कहना है कि अभी समय बहुत अजीब चल रहा है। लॉकडाउन और कोरोना के बढ़ते संकट पर अंगद कहते हैं कि जिस तेजी से कोरोना पॉजिटिव लोगों की सख्यां बढ़ रही है उसे देखकर वह काफी दुखी हैं।
डायरेक्टर निशिकांत कामत की तबीयत बिगड़ी, हालत गंभीर, अस्पताल में कराया गया भर्ती
यह पूछे जाने कि पर कि क्या वह बाहर जाने से डरते हैं तो उन्होंने कहा कि हां मैं जब भी बाहर जाता हूं तो नेहा और मेहर के लिए डरता हूं। इसलिए जब मैं दिल्ली गया तो वहां पर मैंने 14 दिन तक खुद को क्वारंटाइन किया और फिर जब मुंबई आया तो भी खुद को क्वारंटाइन किया। इतने दिनों बाद घर जाकर भी मैंने अपने घरवालों को गले नहीं लगाया और न ही मुंबई वापस आकर मेहर को गोदी में लिया क्योंकि मैं अपने परिवार को किसी खतरे में डालना नहीं चाहता था।
इसके अलावा फिल्म गुंजन सक्सेना की सफलता से अंगद काफी खुश हैं। उनका कहना है कि इस फिल्म को लेकर उनके दिल में कई सारी फीलिंग थी क्योंकि इसके ट्रेलर को लाइक से ज्यादा डिसलाइक मिले थे, लेकिन अब फिल्म को मिले अच्छे रिव्यूज से वह खुश हैं। अंगद ने बताया कि कुछ लोगों ने फिल्म के ट्रेलर को बिना देखे ही सोच लिया था कि वह अच्छी नहीं होगी, जबकि हमने फिल्म में जी-जान लगा दी थी।
महिमा चौधरी ने बताया- सुभाष घई ने प्रोड्यूसर्स को मेरे साथ काम करने से किया था मना
आपको बता दें कि अंगद ने इस फिल्म में गुंजन के भाई अंशुमन सक्सेना का किरदार निभाया है। जाह्नवी कपूर ने गुंजन का रोल प्ले किया है। जाह्नवी कपूर के बारे में बात करते हुए अंगद कहते हैं कि इस फिल्म के दौरान मेरा उनके साथ एक बहन वाला रिश्ता हो गया। वह हमारे घर आती थीं और हमने काफी वक्त साथ में गुजारा। हालांकि, अभी भी मैं उनको पूरी तरह से नहीं जान पाया, लेकिन इतना कह सकता हूं कि वह अच्छी कलाकार के साथ अच्छी बहन भी हैं।