फर्रुखाबाद। शहर कोतवाली के चौकी पांचाल घाट क्षेत्र के गांव भगुआ नगला में प्रेम विवाह से क्षुब्ध पिता ने बेटी की खुशियों का गला घोंटते हुए दामाद को मौत के घाट उतार दिया। यही नहीं, उसके शव को घर में ही दफना दिया। पुत्री के आरोप के बाद पुलिस ने खुदाई कर युवक का शव बरामद कर लिया है।
शहर कोतवाली के चौकी पांचाल घाट क्षेत्र के गांव भगुआ नगला निवासी स्नेहा ने बताया कि वह नोएडा में रहकर पिता के साथ गुजर बसर करती है। इसी दौरान उसको अंकित अवस्थी से प्रेम हो गया था। जिसके बाद उसने कई माह पूर्व अंकित अवस्थी के साथ कोर्ट मैरिज कर ली थी, जिसे लेकर माता-पिता नाराज थे। दीपावली के अवसर पर पूरा परिवार अपने घर फर्रुखाबाद के पांचाल घाट आए थे।
स्नेहा ने बताया कि उसका पति अंकित इस दौरान नोएडा में ही रह रहा था। त्योहार पर अंकित अवस्थी को उसके पिता धर्मेंद्र चौहान ने घर पर बुलाया। जिस पर अंकित भैया दूज पर फर्रुखाबाद आया। पहले वह फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव सराय अपने गांव गया, जहां से वह ससुर धर्मेंद्र चौहान के निवास भगवान अगला पहुंचा। वहीं से वह संदिग्ध हालात में गायब हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं लग सका और उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था।
समाजसेविका महिला नेत्री चला रही थी सैक्स रैकेट, 4 युवतियों समेत 10 गिरफ्तार
स्नेहा ने काफी खोजबीन के बाद जब अंकित के बारे में अपने पिता धर्मेंद्र चौहान से पूछा तो उन्होंने अंकित के पहले ही चले जाने की बात कही। पुत्री स्नेहा को किसी अनहोनी का शक हुआ। जिसके बाद नेहा ने चौकी कादरी गेट में पति अंकिम के संदिग्ध हालात में लापता होने की सूचना दी। वहीं आरोप भी लगाया कि उसके पिता धर्मेंद्र चौहान ने उसके पति अंकित अवस्थी की हत्या कर दी है।
सूचना पाकर कादरी गेट चौकी प्रभारी राजेश राय शाम 4:30 बजे नेहा को लेकर घटनास्थल पर जांच पड़ताल करने पहुंचे। काफी देर तक प्रयास करने के दौरान सफलता हाथ नहीं लगी। चौकी प्रभारी की सूचना पर शहर कोतवाल विनोद शुक्ला ने फील्ड यूनिट टीम को मौके पर बुलाकर खुदाई करायी। खुदाई के दौरान अंकित अवस्थी शव को बाहर निकाला। वहीं पुलिस ने इसे ऑनर किलिंग का मामला बताया है। इस दौरान शहर कोतवाल विनोद शुक्ला चौकी, पांचाल घाट प्रभारी भोलेंद्र नाथ चतुर्वेदी, चौकी कादरी गेट प्रभारी राजेश राय तथा फील्ड यूनिट टीम एलआईयू मौजूद रही।
वहीं मृतक अंकित अवस्थी के पिता कन्हैया लाल ने बताया कि उन्होंने फतेहगढ़ कोतवाली में बेटे के गायब होने की सूचना भी दर्ज कराई थी। पूरी घटनाक्रम होने के दौरान मृतक के पिता कन्हैयालाल घटना स्थल पर मौजूद रहे। वहीं स्नेहा को महिला पुलिस अपने साथ लेकर चली गई। आरोपी ससुर धर्मेंद्र चौहान फरार बताया जा रहा है।