Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रियंका के नजरबंद करने से नाराज कांग्रेस नेताओं ने धरना दिया, सड़क जाम

लखीमपुर जा रही प्रियंका वाड्रा को हरगांव कस्बे में रोककर सीतापुर सेकेंड बटालियन के गेस्ट हाउस में नजरबंद करने की खबर के बाद कांग्रेसियों ने बटालियन गेट के बाहर पहुंचकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

प्रशासन ने गेट बंद करवाकर अंदर जाने की किसी भी कांग्रेसी को अनुमति नहीं दी है। प्रियंका की पुलिस हिरासत से नाराज पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रियंका वाड्रा के सीतापुर में पुलिस हिरासत में होने की खबर मिलने के बाद जमावड़ा कर गेट के बाहर सरकार विरोधी नारेबाजी शुरू कर सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी पूर्व जिला अध्यक्ष विनीत दीक्षित, शिशिर बाजपेई, सतीश अजमानी, आमोद मिश्र सहित जिले के तमाम कांग्रेसियों ने सड़क जाम कर धरना देना शुरू कर दिया।

लखीमपुर खीरी के पीड़ितों के साथ है सरकार, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई : योगी

प्रियंका वाड्रा की पुलिस हिरासत की खबर फैलते ही यूपी के बाहर के कांग्रेसियों का भी सीतापुर पहुंचना जारी है। हरियाणा के सांसद हरदीप सिंह हुड्डा, विधायक कुलदीप वत्स सहित लखनऊ के कई राज्य स्तरीय कांग्रेसी सीतापुर पहुंच चुके हैं।

पड़ोसी जनपद लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई सहित अन्य कई जनपदों के कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा सीतापुर में हो रहा है। जिला प्रशासन की कोशिश है कि 11 बजे के बाद प्रियंका को वापस लखनऊ भेज दिया जाये। जिले के सभी आलाधिकारी मौके पर हैं।

Exit mobile version