Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार विधानसभा अध्यक्ष मंत्री के व्यवहार से क्षुब्ध होकर कार्यवाही की स्थगित

बिहार विधानसभा की कार्यवाही स्थगित

बिहार विधानसभा की कार्यवाही स्थगित

पटना । बिहार विधानसभा में बुधवार को असामान्य परिस्थिति खड़ी हो गई। जब पंचायतीराज मंत्री सम्राट चौधरी के तीखे शब्दों से क्षुब्ध सभाध्यक्ष ने प्रश्नोत्तर काल के बीच में ही सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।

विधानसभा में बुधवार को प्रश्नोत्तर काल के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विनय बिहारी के तारांकित प्रश्न के जवाब के दौरान सभाध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने ऑनलाइन जवाब नहीं आने पर मंत्री श्री चौधरी को इसे गंभीरता से लेने का निर्देश दिया। इस पर मंत्री ने तल्ख लहजे में कहा कि आप जानकारी ले लें कि विभाग की ओर से 16 में से 14 प्रश्नों के जवाब दे दिये गये हैं।

महाराष्ट्र, पंजाब, केरल और छत्तीसगढ़ में हो रही है कोरोना से सर्वाधिक मौत

इस पर सभाध्यक्ष ने कहा कि आज सुबह नौ बजे तक 16 में से 11 प्रश्नों के जवाब ही ऑनलाइन आये थे, जो 69 प्रतिशत हैं। आप अपने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दें कि वे ऑनलाइन जवाब समय पर दिया करें।

मंत्री ने इसके बाद कहा कि वह इसे देख लेंगे लेकिन इसमें ज्यादा ‘व्याकुल’ होने की जरूरत नहीं है। इस पर सभाध्यक्ष ने मंत्री से व्याकुल शब्द वापस लेने को कहा लेकिन मंत्री इसके लिए तैयार नहीं हुए और कहा कि इस तरह से आप सदन नहीं चलाएं।

इस पर सभाध्यक्ष ने कहा कि आज सुबह नौ बजे तक 16 में से 11 प्रश्नों के जवाब ही ऑनलाइन आये थे, जो 69 प्रतिशत हैं। आप अपने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दें कि वे ऑनलाइन जवाब समय पर दिया करें। मंत्री ने इसके बाद कहा कि वह इसे देख लेंगे लेकिन इसमें ज्यादा ‘व्याकुल’ होने की जरूरत नहीं है। इस पर सभाध्यक्ष ने मंत्री से व्याकुल शब्द वापस लेने को कहा, लेकिन मंत्री इसके लिए तैयार नहीं हुए और कहा कि इस तरह से आप सदन नहीं चलाएं।

मंत्री के इन शब्दों से क्षुब्ध सभाध्यक्ष ने पूर्वाह्न 11 बजकर 29 मिनट पर सभा की कार्यवाही 12 बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दी ।

Exit mobile version