मेरठ/हापुड़। मेरठ की किठौर पुलिस ने झूठी शान की खातिर युवती की हत्या का प्रयास करने वाले भाई और जीजा को गिरफ्तार कर लिया है। युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसे अब खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
पुलिस ने युवती का बयान दर्ज किया है। बयान के आधार पर किठौर के थाना प्रभारी रोजंत त्यागी ने बताया, युवती ने अपना नाम बॉबी (20) बताया है। वह हापुड़ जिले के वजीरपुर गांव की रहने वाली है। उसका अपने ही जिले के किसी विजातीय युवक के साथ प्रेम संबंध था, जिसे लेकर उसके परिजन बहुत नाराज थे।
सुशांत केस की CBI जांच पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला 19 अगस्त को
बॉबी के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर उसके भाई अरुण और जीजा राजू को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि सोमवार देर शाम किठौर थाना क्षेत्र के गांव महमूदपुर गढ़ी में बॉबी के जीजा और उसका भाई नहर किनारे ब्लेड से काट-काट कर उसकी हत्या का प्रयास कर रहे थे।
कोरोना से जंग जीतने में बस एक कदम दूर भारत, तीसरे फेज के ट्रायल में पहुंची वैक्सीन
लेकिन उसकी चीख सुनकर आस-पड़ोस से गांव के लोग जमा होने लगे तो दोनों बॉबी को वहीं छोड़कर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। टीम ने मौके पर पहुंच कर बॉबी को अस्पताल में भर्ती कराया।