Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नौकरी से निकाले जाने पर नाराज़ कंपाउंडर ने लेडी डॉक्टर के साथ किया ये काम की….

angry compounder

angry compounder

बिहार के समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय प्रखंड की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की उनके ही कंपाउंडर ने जबरन मांग में सिंदूर डालकर फोटो और वीडियो बना लिया। इतना ही नहीं कंपाउंडर ने फोटो को फेसबुक पर डाल कर वायरल भी कर दिया।

जानकारी के अनुसार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अणिमा रंजन (जो दलसिंहसराय के अस्पताल रोड में निजी अस्पताल भी चलाती हैं) के अस्पताल में बम्बइया गांव का सुमित कुमार बतौर कंपाउंडर काम करता था। कुछ दिन पहले महिला चिकित्सक ने उसे अस्पताल से निकाल दिया था।

नौकरी जाने से खार खाए युवक ने लेडी डॉक्टर से बदला लेने की ठानी। कंपाउंडर सुमित ने अस्पताल में महिला चिकित्सक के कक्ष में घुसकर जबरन उनकी मांग में सिंदूर डाल दिया और फोटो और वीडियो बनाया। इस बाबत पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अणिमा रंजन ने बताया कि कंपाउंडर ने उनके साथ जबरन सिंदूर डालकर फोटो खिंचवाया और इंटरनेट पर वायरल कर दिया।

अरनिया सेक्टर पर फिर दिखा ड्रोन, BSF की फायरिंग के बाद गायब

इस बात को लेकर उनके द्वारा दलसिंहसराय थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। पीड़ित महिला चिकित्सक भी अपने फ़ेसबुक वॉल पर कंपाउंडर के द्वारा जबरन सिंदूर डालने और उसके विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की बात लिखी है, लेकिन कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बचती नज़र आ रही हैं।

इस मामले में एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा एक लिखित शिकायत दी गई है, जिसमें उनके द्वारा अपने कंपाउंडर पर जबरन मांग में सिंदूर डालने और फिर तस्वीर को सोशल मीडिया में फ़ैलाने का आरोप लगया गया है। डॉक्टर की शिकायत के बाद कंपाउंडर के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज की गई है और आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Exit mobile version