थाना शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के भरतपुर गांव में नाबालिग बेटी के प्रेम प्रसंग के चलते पिता ने बुधवार की रात गला घोंटकर बेटी की हत्या कर दी और खुद थाने में जाकर पुलिस के सामने हत्या का जुर्म कबूल करते हुए सरेंडर कर दिया था।
जिस पर वादिनी म्रतक युवती की माँ शौकिन जहाॅ पत्नी नूर अहमद निवासी ग्राम भरतपुर थाना शाहबाद द्वारा थाना शाहबाद पर सूचना दी कि उसका परिवार चण्डीगढ में मजदूरी करता है।
यूएई के कप्तान अहमद रजा और युवा कार्तिक मेयप्पन को टीम में किया शामिल
वहीं पर उसकी पुत्री कुमारी चाॅद बी उम्र लगभग-17 वर्ष का किसी लडके के साथ सम्बंध हो गये। कुछ दिन पहले ही वें चण्डीगढ से आकर गाॅव में ही रहने लगे लेकिन उसकी पुत्री चाॅद बी उसी लडके के पास वापस चली गयी। चाॅद बी को उसके पिता चण्डीगढ से वापस लेकर आ गये और चाॅद बी को उसके पिता नूर अहमद ने काफी समझाया परन्तु वह नहीं मानी।
इसलिए चाॅद बी के पिता नूर अहमद ने आवेश में आकर चाॅद बी के दुपट्टे से उसका गला घोटकर हत्या कर दी। जिस पर पुलिस ने रात में ही शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया था और मामले की तफ्तीश में पुलिस जुट गयी थी।
श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक, बोलीं- मुझे दर्द से उबरने की है जरूरत
अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने कहा कि बेटी की हत्या में पिता नूर अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
इस सम्बंध में थाना शाहबाद पर मु0अ0सं0-411/20 धारा 302 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्त नूर अहमद पुत्र पीर अली शाह निवासी ग्राम भरतपुर थाना शाहबाद दर्ज किया गया है। बाक़ी जांच के बाद विधिक कार्यवाही कर न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया जाएगा।