Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शराब पीने से मना करने पर क्षुब्ध अधेड़ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

suicide

suicide

लखनऊ।  बंथरा इलाके में शराब पीने का विरोध करने पर एक अधेड़ ने शुक्रवार तड़के आम के पेड़ में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

काकोरी इलाके के ईंटगांव निवासी सोनेलाल 40 पिछले 10 वर्षों से बंथरा इलाके में रामचौरा रोड स्थित नगवा नाले के पास अपनी पत्नी केशकली, बेटी काजल 16, प्रज्ञा 14, प्रांसी 12 और बेटे सत्यम 10 व शिवम 08 के साथ रहता था। पुलिस के मुताबिक सोनेलाल गुरुवार रात शराब के नशे में घर पहुंचा और केश कली के ऊपर भड़क गया।

जब केश कली ने शराब का विरोध किया तो दोनों के बीच शराब को लेकर कहासुनी हो गई। कुछ देर बाद घर के सभी सदस्य अपने अपने कमरे में सो गए। सोनेलाल शुक्रवार सुबह घर से शौच के लिए निकला, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटा। कुछ देर बाद उधर से गुजर रहे राहगीरों ने सोनेलाल को घर से कुछ दूरी पर स्थित आम के पेड़ से मफलर के सहारे मृत अवस्था में लटका देख इसकी सूचना उसके परिजनों और पुलिस को दी।

अवैध रूप से शराब बेच रहे सेल्समैन को पुलिस ने दबोचा, देशी शराब की बोतलें बरामद

सोनेलाल को फांसी लगाकर जान गवाने की जानकारी पाकर उसके परिजनों के होश उड़ गए और वह आनन-फानन मौके पर पहुंचे। वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाया और छानबीन करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Exit mobile version