Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चौकी में युवक की पिटाई पर गुस्साई भीड़ ने किया पुलिस टीम पर पथराव, ASP सहित नौ पुलिसकर्मी घायल

भीड़ का पुलिस पर हमला

भीड़ का पुलिस पर हमला

बलिया। उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में पुलिस द्वारा युवक की कथित पिटाई से आक्रोशित भीड़ ने गुरूवार को पुलिस बल पर हमला कर दिया जिसमें एक अपर पुलिस अधीक्षक समेत नौ पुलिसकर्मी घायल हो गये।

पुलिस द्वारा एक युवक की गई पिटाई से आक्रोशित लोगों ने पहले सड़क जाम किया और फिर पुलिस बल पर ईंट पत्थर से हमला कर दिया। गुस्साई भीड़ ने अस्थाई पुलिस चौकी में तोड़- फोड़ करने के बाद एसडीएम के वाहन समेत दर्जनों वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना पर पहुंची भारी पुलिस फोर्स ने भीड़ को तितर- बितर कर स्थिति को नियंत्रण में किया।

दिल्ली में 9 सितंबर से खुलेंगे पब और बार, एलजी ने दी मंजूरी

घटनाक्रम के अनुसार रसड़ा नगर के वार्ड नं एक में चाचा-भतीजे के विवाद में पुलिस पन्ना राजभर (35) को बुधवार को पकडकर पुलिस चौकी लाई थी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने चौकी में पन्ना की जमकर पिटाई की। पन्ना की हालत खराब होने पर पुलिस उसे सीएचसी रसड़ा ले गई जहां उसकी स्थिति गंभीर देख डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

जानकारी मिलने पर गुस्साये परिजन अस्पताल पहुंचे और घायल पन्ना के साथ सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारी लोगों से बातचीत कर रहे थे। लोगों की मांग थी कि चौकी इंचार्ज और दीवान को बर्खास्त किया जाय, घायल युवक का ईलाज कराया जाय और परिवार को सुरक्षा दी जाय। बातचीत से जब लोग जाम हटाने के लिए तैयार नहीं हुए तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया।

इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने कुलभूषण जाधव को डिफेंस काउंसिल मुहैया करने का दिया निर्देश

इससे लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव से वहां भगदड़ की स्थिति हो गई। पथराव में अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, उनका गनर संदीप कुमार और सात अन्य पुलिस कर्मी घायल हो गए। सभी का ईलाज सीएचसी रसड़ा में कराया गया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची भारी पुलिस फोर्स ने भीड़ को तितर बितर कर स्थिति नियंत्रण में किया।

जिलाधिकारी श्रीहरिप्रताप शाही व पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने घटनास्थल का भ्रमण किया। दोनों अधिकारियों ने बताया कि दोषी बलवाइयों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version