उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय प्रशासन द्वारा अपने घरों की बिजली काटे जाने से नाराज लोगों ने बृहस्पतिवार को दफ्तर के मुख्य द्वार पर कुछ देर के लिए ताला लगा दिया।
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के प्रशासन प्रभारी अनूप गुप्ता ने भाषा को बताया कि कांग्रेस दफ्तर से सटे इलाके में पार्टी कार्यालय के कुछ पूर्व कर्मचारियों के रिश्तेदार अपने परिवार के साथ अवैध रूप से रहते हैं। इन लोगों ने पार्टी दफ्तर के कनेक्शन से ही अपने यहां बिजली का तार जोड़ लिया है।
आर्केस्ट्रा में नाचने को लेकर युवक की हत्या, SSP ने किया थानेदार व चौकी इंचार्ज को निलंबित
उन्होंने बताया कि इस बार पार्टी दफ्तर का बिजली का बिल छह लाख रुपये आया है। इस बारे में जब बिजली विभाग के अधिकारियों से पूछा गया तो पता लगा कि इसमें से साढे तीन लाख रुपये का बिल उन अवैध कब्जेदारों का है। इसके बाद उन लोगों के बिजली के तार हटा दिए गए।
गुप्ता ने बताया कि इसके विरोध में उन अवैध कब्जेदारों ने पूर्वाह्न करीब 10 बजे पार्टी के मुख्य गेट पर चुपके से ताला लगा दिया। इसकी सूचना मिलने पर जब उन्हें फटकार लगाई गई तो उन लोगों ने ताला हटा दिया।
उन्होंने बताया कि वे लोग न तो पार्टी के कार्यकर्ता हैं और न ही दफ्तर के कर्मचारी। वे चाय की दुकान चलाने और ऐसे ही अन्य काम करते हैं। वे अपने इस काम में दफ्तर की बिजली का दुरुपयोग करते हैं। अब इन लोगों की बेदखली के लिए कानूनी रास्ता अपनाया जाएगा।