लखनऊ। कैसरबाग इलाके में घरेलू कलह से आजिज होकर प्रापर्टी डीलर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी कैसरबाग ने बताया कि न्यू मॉडल हाउस निवासी 41 वर्षीय संजय सिंह प्रापर्टी डीलर थे। गुरूवार को वह रोजाना की तरह खाना खाकर सो गए थे। शुक्रवार सुबह संजय का शव चादर के फंदे से कमरे की छत पर लगे पंखे से लटकता हुआ मिला था। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
संयुक्त सचिव पर विधवा ने लगाया मानसिक प्रताडि़त करने का आरोप, मुकदमा दर्ज
थाना प्रभारी कैसरबाग ने बताया कि बुधवार को संजय का पत्नी दीप्ती से विवाद हुआ था। दीप्ती नाराज होकर बच्चों के साथ अपने मायके हजरगंज चली गई थी। बताया जा रहा है कि मृतक अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी छोड़ गया है।