प्रयागराज| इलाहाबाद विश्वविद्यालय में उत्तर पुस्तिकाओं के गलत तरीके से मूल्यांकन करने का आरोप लगाते हुए छात्रों ने मंगलवार को परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित एनएसयूआई के सदस्यों ने अंकपत्र की प्रतियां जलाकर विरोध दर्ज कराया।
छात्रों का कहना है कि कोरोना काल में लॉकडाउन के बाद स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष की शेष बची परीक्षाएं नहीं हुईं लेकिन लॉकडाउन से पहले कुछ परीक्षाएं सम्पन्न करा ली गई थीं।
परीक्षा में न शामिल होने वाले छात्रों को भी यूपी पॉलीटेक्निक में दाखिले का मौका
इविवि संस्कृत विभाग के द्वितीय वर्ष के छात्र उन परीक्षार्थियों में शामिल हैं जो लॉकडाउन से पहले अपने विषय की लिखित परीक्षा दे चुके थे। छह माह के लंबे अंतराल के बाद जब रिजल्ट आया तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाते हुए ये छात्र मंगलवार को एनएसयूआई इकाई उपाध्यक्ष अभिषेक द्विवेदी के नेतृत्व में परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इजहार किया।