Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मारपीट से नाराज़ पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान, पति भी फंदे पर झूला

Suicide

Suicide

रायबरेली जिले के गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में आपसी विवाद में पति और पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार की सुबह दम्पति के मासूम बेटे ने जानकारी दी, जिसके बाद मामला सामने आया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हर पहलू से जांच में जुटी हुई है।

जिले के गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के पूरे बेनीमाधव मजरे गोझरी में छोटेलाल भट्ठा मजदूर है और शराब का आदी है वह आये दिन शराब के नशे में घर मे मारपीट करता है, सोमवार की देर रात शराब के नशे में उसका पत्नी से झगड़ा हुआ और उसने पत्नी से मारपीट की।

ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

परिजनों के अनुसार आये दिन वह पत्नी से मारपीट करता रहता है। सोमवार को भी जब छोटेलाल ने पत्नी को मारा तो वह सहन न कर सकी और क्षुब्ध होकर उसने साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह नज़ारा पति के सामने ही हुआ। नशे में धुत्त पति ने पहले पत्नी राजकुमारी को फांसी से उतारा फिर उसी साड़ी का फंदा बनाकर खुद भी आत्महत्या कर ली। सुबह दोनों के आठ वर्षीय बेटे ने पड़ोसियों को दी जानकारी।

मौके पर पहुंची पुलिस और फारेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गुरुबख्शगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमारी के अनुसार दम्पति के आत्महत्या का मामला आया है पूरे घटना की जांच की जा रही है।

Exit mobile version