Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शोहदे की पिटाई से क्षुब्ध युवती ने की थी आत्महत्या, दो संदिग्ध हिरासत में

लखनऊ। बीकेटी क्षेत्र में युवती की आत्महत्या के मामले में शनिवार को पुलिस की तफ्तीश में राजफाश हुआ कि शोहदे की पिटाई से त्रस्त होकर शुक्रवार को शोभा ने आत्महत्या की थी। पुलिस दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

इसके साथ ही मुख्य आरोपित की तलाश में दबिश दी जा रही है। छानबीन में पता चला कि बीते गुरुवार को शोहदा युवती से गांव बाहर मिला था। वहां पर उसे रोककर गाली-गलौज करने लगा। विरोध पर उसे जमकर पीटा और युवती का मोबाइल छीनकर तोड़ दिया था।

बीकेटी क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी शोभा (18) ने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। पुलिस की तफ्तीश में पता चला कि शोहदा अलग-अलग नंबरों से शोभा को कई माह से परेशान कर रहा था। शोभा के विरोध पर उसने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। गुरुवार को गांव के बाहर शोहदा, शोभा से मिला था। वहां पर उसे रोककर गाली-गलौज करने लगा। विरोध पर उसे जमकर पीटा और शोभा का मोबाइल छीनकर उसे तोड़ डाला था।

बैंककर्मी बताकर एनी डेस्क एप्लिकेशन डाउनलोड करवाया, फिर पार कर दिये डेढ़ लाख

परिवारीजनों ने बताया कि शोहदा लड़की के ननिहाल गोरवामऊ का रहने वाला है तन्मय यादव है। परिवारीजनों के मुताबिक, गुरुवार शाम घर लौटने के बाद शोभा परेशान थी। परिजनों ने उससे पूछने की कोशिश भी की पर उसने कुछ बताया नहीं था। शुक्रवार को शोभा ने खाना भी नहीं खाया। पूछने पर उसने बताया कि तबीयत ठीक नहीं है। इसके बाद रात को कमरे में गई और अंदर से बंद कर लिया। रात खाने के लिए परिवारीजनों ने जब शोभा को बुलाया तो उसने दरवाजा नहीं खोला। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने दरवाजा तोड़ा।

कमरे में पंखे से दुपट्टे के सहारे शोभा का शव लटका देख सभी अवाक रह गए। वहीं इंस्पेक्टर बीकेटी ने बताया कि सर्विलांस के आधार पर नंबर को ट्रेस कर पड़ताल की गई तो पता चला कि शोभा को फोन कर तन्मय यादव परेशान कर रहा था। इसके बाद उसके परिचित दो युवकों को हिरासत में ले लिया गया। दोनों से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही शोहदे तन्मय यादव की तलाश में दबिश दी जा रही है।

Exit mobile version