Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध युवक ने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगाकर की आत्महत्या

Arrested for abetment to suicide

father-son committed suicide

लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी इलाके के हरिहरपुर गांव निवासी चंद्र शेखर (28) ने घरेलू कलह से तंग आकर खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। परिजन जब तक उसे बचाने का प्रयास करते उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस आत्मदाह का कारण घरेलू कलह बता रही है।

इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी विजयेंद्र सिंह ने बताया कि चंद्र शेखर मजदूर करता था। वर्ष वर्ष 2012 में उसका विवाह खरिका तेलीबाग निवासी हेमलता के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच अनबन शुरू हो गई थी। एक वर्ष बाद बाद हेमलता अपने मायके चली गई थी, जिसके बाद वह लौट कर नहीं आई थी। दोनों के बीच मुकदमा भी चल रहा था।

भाई रामप्रकाश ने बताया कि गुरूवार को वह रोजाना की तरह रात में घर लौटा था और खाना खाकर अपने कमरे में चला गया था। देर रात चंद्रशेखर ने अपनी बाइक से पेट्रोल निकलकर खुद पर छिड़क लिया और आग लगा ली। आग की लपटों में घिरकर चंद्रशेखर चीखने-चिल्लाने लगा। आवाज सुनकर परिजन सोते से जाग गए।

चोरी के मोबाइल समेत शातिर चोर गिरफ्तार, भेजा जेल

परिजनों ने आग से घिरे चंद्रशेखर को बचाने का प्रयास किया। आग बुझने तक चंद्रशेखर झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसकी कुछ ही देर में सांसें थम गई। परिजनों की सूचना पर मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि युवक ने घरेलू कलह के चलते आत्मदाह किया है। पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

Exit mobile version