Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अनिल अंबानी ने रिलायंस पावर और आर-इन्फ्रा के निदेशक पद से  दिया इस्तीफा

anil ambani

anil ambani

नई दिल्ली। अनिल धीरुभाई अंबानी ग्रुप (एडीएजी) के चेयरमैन अनिल अंबानी (Anil Ambani) ने शुक्रवार को रिलायंस पावर (R-Power) और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (R-Infra) के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है।

बाजार नियामक सेबी के आदेश के बाद उन्हें किसी भी सूचीबद्ध कंपनी के साथ जुड़ने से रोक दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया है।

अनिल अंबानी व 4 अन्य निदेशकों ने Reliance Communication से दिया इस्तीफा

रिलायंस पावर ने BSE फाइलिंग में कहा, ‘अनिल अंबानी, गैर-कार्यकारी निदेशक, सेबी (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) के अंतरिम आदेश के अनुपालन में रिलायंस पावर के बोर्ड से हट गए हैं।’ वहीं रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने कहा कि अनिल अंबानी ने सेबी के अंतरिम आदेश के अनुपालन में अपने बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है।

अनिल अंबानी बोले- कंगाल होने के तर्कों को किया खारिज, ब्रिटेन कोर्ट ने फिर भी पैसा जमा कराने कहा

वहीं एडीएजी समूह की दोनों कंपनियों ने कहा कि आर-पावर और आर-इन्फ्रा के निदेशक मंडल ने शुक्रवार को राहुल सरीन को पांच साल के कार्यकाल के लिए स्वतंत्र निदेशक के रूप में अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया है। हालांकि यह नियुक्ति अभी आम बैठक में सदस्यों की मंजूरी के अधीन है।

Exit mobile version