Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अनिल कपूर ने शेयर की नीतू कपूर की फोटो

Anil Neetu Kapoor

अनिल कपूर नीतू फोटो

नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर इस समय फिल्म ‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल ही में वह फिल्म की पूरी स्टार कास्ट के साथ शूटिंग लोकेशन के लिए रवाना हुए हैं। अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर नीतू कपूर की एक फोटो शेयर की है। उन्होंने कहा है कि वह हमेशा मिसेस जेम्स के साथ हैं। बता दें कि नीतू कपूर लंबे समय के बाद बॉलीवुड में कमबैक कर रही हैं।

श्रीकृष्ण विराजमान मामले में कोर्ट में आज सुनवाई, सभी पक्षों को जारी हुई थी नोटिस

अनिल कपूर लिखते हैं, “मिसेस जेम्स आपके सेट पर वापस आने से मैं बहुत खुश हूं। हम सब आपके लिए यहां हैं और आपमें विश्वास रखते हैं कि इस बार भी आप स्क्रीन पर धूम मचा देंगी। जुग जुग जियो जर्नी का हिस्सा बनकर मैं काफी एक्साइटेड हूं।”

फिल्म ‘जुग जुग जियो’ से नीतू कपूर सात साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रही हैं। आखिरी बार वह फिल्म ‘बेशरम’ में अपने बेटे रणबीर कपूर और पति और दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर के साथ नजर आई थीं। पति के जाने के बाद दोबारा पर्दे पर वापसी करना नीतू को अजीब सा लग रहा है। इसको लेकर नीतू ने एक पोस्ट भी शेयर की थी।

Exit mobile version