Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अनिल राजभर ने ​लिया वाराणसी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरईगांव को गोद

Anil Rajbhar

Anil Rajbhar

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनप्रतिनिधियों से अस्पतालों को गोद लेकर उनकी निगरानी की ​जिम्मेदारी लेने को अपील की है। इसी क्रम में गुरुवार को पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री अनिल राजभर ने जनपद वाराणसी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चिरईगांव को गोद लिया।

उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रख-रखाव तथा नए उपकरणों की स्थापना के माध्यम से स्वास्थ्य केन्द्र को बेहतर बनाने का कार्य किया जायेगा। उनके द्वारा मिनी ट्रॉमा सेंटर बनाने हेतु जगह का निरीक्षण भी किया गया।

प्रदेश के राजकीय इण्टर कालेजों को मिले 83 नये प्रधानाचार्य : डॉ. शर्मा

उल्लेखनीय है कि जनप्रतिनिधि द्वारा सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को गोद लिया जा रहा है। ये जनप्रतिनिधि अपने-अपने अस्पतालों में व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे।

Exit mobile version