मुजफ्फरनगर। जनपद में भोपा थाना क्षेत्र के गांव करहेड़ा निवासी भाजपा नेता और वर्तमान में मोरना के ब्लॉक प्रमुख अनिल राठी (Anil Rathi) की करीब 11 करोड़ की अवैध संपत्ति को पुलिस प्रशासन ने कुर्क (Property Attached) कर लिया है। पुलिस ने संपत्ति पर बोर्ड भी लगा दिया।
प्रमुख अनिल राठी और कुख्यात सुशील मूंछ समेत आठ लोगों के विरुद्ध 2003 में अवैध शराब के मामले में थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। उस समय पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर (Gangster Act) की कार्रवाई की थी।
सोनभद्र को सोनांचल बनाने का काम कर रही है सरकार, विपक्ष दाल रहा व्यवधान: योगी
सुशील मूंछ के मकान की पिछले दिनों कुर्की हो चुकी है। वहीं, अब शुक्रवार को प्रशासन ने अनिल प्रमुख की अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति पर कुर्की का बोर्ड लगा दिया।