कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के कसया क्षेत्र में पुलिस ने गुरूवार को एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद एक पशु तस्कर (Animal smuggler) को घायल अवस्था में धर (Arrested) दबोचा।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पशु तस्कर ट्रक में 22 पशुओं को लादकर फोरलेन होते हुए बिहार जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर स्वाट व कसया पुलिस राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पकड़ीहवा के पास उन्हें रोकने की कोशिश की, तो तस्करों ने पुलिस वाहन को कुचलने के साथ नहर की पटरी से गाड़ी लेकर भागने लगे, लेकिन तस्कर ने पुलिस को अपने पीछे आता देख ट्रक के अंदर से ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक पशु तस्कर के बाएं पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसकी पहचान आजमगढ़ के अतरौला निवासी संत प्रसाद उर्फ करिया के रूप में हुई है। वहीं पुलिस के गाड़ी का चालक सिपाही राजेश कुमार भी घायल हो गया।
घायल तस्कर को जिला अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा में भर्ती कराया गया है, वहीं चार पशु तस्कर भागने में सफल रहे। पुलिस पशु लदे वाहन को थाने ले आई।