Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पशु तस्कर के साथ पशु चर्बी खरीदने वाला फैक्ट्री मलिक गिरफ्तार

Arrested

arrested

बुलंदशहर। जिले की नगर कोतवाली पुलिस ने पशुओं की चोरी कर अवैध रूप से कटान कर अवशेषों को बेचने वाले एक तस्कर के साथ पशुओं की चर्बी खरीदने के आरोप में एक साबुन फैक्ट्री के मालिक को भी गिरफ्तार (Arrested) किया है ।

पुलिस अधीक्षक नगर (एसपी-सिटी) सुरेंद्र नाथ तिवारी ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि नगर कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार शर्मा को सूचना मिली कि मोहल्ला रूकन सराय में आरिफ नाम का एक व्यक्ति पशुओं की चोरी कर अपने घर ले आता है जहां उनको अवैध रूप से काटकर उनकी चर्बी और खाल आदि को बेचने का धंधा करता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार की रात में रुकन सराय स्थित आरिफ के मकान पर छापा मारा, जहां से पुलिस ने जिंदा 09 भैंस , 08 कटरा और 08 कटिया बरामद की। मौके पर 27 कनस्तर में भरी ताजा चर्बी, जूट प्लास्टिक के बोरो में भरी सूखी चर्बी, भारी संख्या में पशु काटने के औजार बरामद किए।

पुलिस ने आरिफ को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया उन्होंने बताया कि आरिफ से पूछताछ में जानकारी मिली कि वह पशुओं की चर्बी शिकारपुर रोड स्थित एक साबुन फैक्ट्री में बेच देते हैं । एसपी सिटी ने बताया कि ड्रग इंस्पेक्टर और तहसीलदार के नेतृत्व में एक टीम को शिकारपुर रोड स्थित साबुन फैक्ट्री में जांच को भेजा गया ,जहां से भारी मात्रा में चर्बी बरामद हुई। इस चर्बी का प्रयोग साबुन बनाने में किया जाता था।

पुलिस ने फैक्ट्री के मालिक देबीपुरा निवासी अमित आहूजा को भी गिरफ्तार कर लिया पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरिफ के खिलाफ विभिन्न थानों में पशु चोरी पशु क्रूरता अधिनियम के तहत 14 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। साबुन फैक्ट्री से पशुओं की चर्बी बरामद होने की सूचना पुलिस ने जिला प्रशासन को देते हुए बारीकी से जांच करने की सिफारिश की है।

Exit mobile version