जौनपुर के सिकरारा थाना क्षेत्र के बभनौली गांव में मंगलवार की रात पशु तस्कर गोवंश लदी पिकअप व बाइक छोड़ कर भागने में सफल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से दोनों वाहन कब्जे में ले लिए और उन्हें थाने ले आई।
इसके बाद गायों को गांव के ही एक किसान को सुपुर्द कर दिया गया, जहां से उन्हें बुधवार को गोशाला भेजा गया।
उक्त गांव में मंगलवार देर रात पशु तस्कर पिकअप में गोवंश लादकर भागने की फिराक में थे। बारिश के कारण उनका वाहन कीचड़ में फंस गया। उसे निकालने के चक्कर में हो रही जोर की आवाज सुन गांव के ही एक व्यक्ति ने थाने पर सूचना दी।
थानाध्यक्ष सैयद हुसेन मुंतजर मय फोर्स वहां पहुंच कर घेराबंदी की। अपने को घिरा देख पशु तस्कर चालक सहित बाइक व पिकअप छोड़ वहां से फरार हो गए।
एसओ ने सभी गोवंशों को एक किसान को सुपुर्द कर दोनों वाहन थाने ले लाए। उन्होंने बताया कि गोवंशों को बुधवार को गोशाला भेजा गया।