हमीरपुर के राठ कस्बे के पठानपुरा मोहल्ले में एक पशु व्यापारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया है। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
राठ कस्बे के पठानपुरा मोहल्ला निवासी रामकुमार पुत्र स्व.मुन्ना जानवरों को खरीदने बेचने का काम करता था। पशु व्यापारी ने कमरे में जाकर रस्सी से फांसी लगाकर जान दे दी।
परिजनों ने बताया कि काम धंधे में घाटा लगने की वजह से रामकुमार ने यह आत्मघाती कदम उठाया है। मृतक अपने पीछे तीन पुत्री व एक पुत्र छोड़ गया है। पति की मौत से पत्नी सुमन और परिजनों का रो-रोकर बेहाल था।