Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अनिरुद्ध दवे ने कोरोना से जंग जीती, 29 दिन में जीती जंग

Anirudh Dave won the battle against Corona, fought for 29 days

Anirudh Dave won the battle against Corona, fought for 29 days

टीवी के पॉपुलर शो ‘पटियाला बेब्स’ में नजर आ चुके अनिरुद्ध दवे को तो आप सभी अच्छे से जानते ही होंगे। अनिरुद्ध कोविड-19 से जंग जीतकर आईसीयू से बाहर आ चुके हैं और अब वह रिकवरी स्टेज पर हैं। बीते 29 दिनों से वह अस्पताल में भर्ती थे और कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे थे। इस बीच उनकी पत्नी लगातार उनके फैंस से उनके लिए दुआ करने के लिए कह रहीं थीं। अब इन सभी के बीच आज यानी 28 मई को अनिरुद्ध ने सोशल मीडिया पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी है। इस पोस्ट के जरिये उन्होंने अपने कोविड-19 से जंग लड़ने से लेकर पत्नी के सपोर्ट और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। अब इस समय अनिरुद्ध की यह इमोशनल पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

आप सभी को बता दें कि अनिरुद्ध अब खतरे से बाहर हैं और उन्होंने अपनी पत्नी को बर्थडे विश करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखी है। इस पोस्ट में एक्टर ने बताया है कि पत्नी शुभि और बेटे अनिष्क के सपोर्ट और प्यार के बिना वह कुछ नहीं कर पाते। दोनों ने ही उन्हें मजबूती दी है। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से लड़ने की शक्ति दी है। इस नोट की शुरुआत में अनिरुद्ध ने पत्नी को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने लिखा, “शुभि, तुम्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। यह विश इस मुश्किल घड़ी में बहुत अलग है। आज मेरा 29वां दिन है अस्पताल में। वैसे तो मैं दिन गिन नहीं रहा हूं, अब छोड़ दिए दिन गिनने, लेकिन तुम और अनिष्क मुझे हर रोज मजबूती दे रहे हो। बेटा कहता नजर आता है कि मेरे पापा फाइटर हैं और वह मजबूत भी हैं। उसकी यह बात मुझे ताकत देती है और इस घड़ी में शांत और इत्मीनान रखने की मजबूती भी। देख, मरीज हूं तो विश्वास रखना ही होगा। 15 साल से मुंबई में सिर्फ मजबूत और सब्र रखना ही तो सीखा है।”

रणदीप हुड्डा को महंगा पड़ा मायावती पर भद्दा मजाक, लोगो ने की अरेस्ट करने की अपील

वही आगे उन्होंने लिखा, “मैं सच में 30, 1 और 2 तारीख को हिम्मत हार चुका था, लेकिन जब तुम मुझे देखने के लिए आईं, हालांकि, मुझे वह दिन याद नहीं, मैं नहीं पहचान पा रहा था किसी को। मुझे याद है किसी ने तो मुझे कहा था कि शुभि तुम्हें देखने के लिए आई है। मैं जानता हूं कि तुमने वैक्सीनेशन नहीं कराया था और इस कोविड महामारी के समय में तुम मुझे अस्पताल में देखने आईं, बेटे को लेकर। तुमने मुझे हिम्मत दी। यह मेरे लिए बहुत मुश्किल घड़ी रही, जब हर दिन मैंने उम्मीद खोई और हर दिन तुमने मुझे बूस्ट किया।”
आगे उन्होंने लिखा, “मुझे कहती थीं कि अनिष्क को स्विमिंग सीखनी है, स्केटिंग और मेरे जैसा घुड़सवार बनना है। विश्वास करो मैं यह सब सुनता था, वह भी मेडिकल, वेंटिलेटर और मॉनिटर्स की आवाज के बीच में। अस्पताल में हैप्पी बर्थडे ट्यून, बोल नहीं सकता अभी, लेकिन अगर मैं तुम्हें बता पाता तो जरूर बताता। तुमने वह पोस्ट लिखी थी और फैन्स से दुआ करने की उम्मीद जताई थी, मैंने वह 19 दिन बाद देखी। दुआ, प्यार और सपोर्ट देखते हुए मेरी आंखें नम हैं, सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। अभी भी जो लोग दुआ मांग रहे हैं और विश कर रहे हैं कि मैं जल्द घर लौट जाऊं, सभी को ढेर सारा प्यार। बहुत जल्दी मैं लौटूंगा।” आप सभी को बता दें कि अब अनिरुद्ध की हालत में काफी सुधार है।

 

Exit mobile version