Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अनिरुद्ध दवे की हालत पहले से स्थिर, डॉक्टर को किया शुक्रिया

Anirudh Dave's condition is already stable, thanked the doctor

Anirudh Dave's condition is already stable, thanked the doctor

छोटे पर्दे के मशहूर स्टार अनिरुद्ध दवे (Aniruddh Dave) पिछले 42 दिनों से कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। बता दे वे कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भोपाल के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हालांकि अब उनकी हालत पहले से बेहतर है। अब उन्होंने अपने डॉक्टर के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है और फैंस को अपनी तबीयत के बारे में बताया है। अनिरुद्ध दवे ने अपने डॉक्टर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- जल्द ही वापस आ रहा हूं। पहले इनका शुक्रिया। थैंक यू डॉक्टर, हम कलाकार सिर्फ किरदार निभाते हैं असली हीरो आप हैं। आइए देते हैं मुबारकबाद उन्हें जिन्होंने मेरे जैसे हजारों को नया जीवन दिया, मेरे जैसे 27 हजार से भी ज्यादा कोविड के पेशएंट को लाइन ऑफ ट्रीटमेंट के साथ नई उम्मीद और जीवन की राह दिखे के ऊर्जा का संचार करते हैं।

जानिए कैसे चेहरे की खोई रंगत लौटा देगा चारकोल मास्‍क

आगे वे कहते हैं कि हिम्मत हारते, सांस गिनते को हिम्मत देते हैं। वो जीत जाता है, ना रात ना दिन हर समय एक नए को नई जिंदगी का सपना दिखाते हैं और मेरा सपना सच हुआ, जब 14 दिन के आईसीयू के बाद महसूस हुआ। अनिरुद्ध ने आगे लिखा- जन्मदिन की शुभकामनाएं डॉक्टर अजय गोइंका जी। बस कुछ दिन और। मैं कुछ दिनों में डिस्चार्ज हो जाउंगा। 42 दिन हो चुके हैं। जल्दी आउंगा दोस्तों। बहुत बहुत प्यार। बता दे अनिरुद्ध दवे के पोस्ट पर कई सेलेब्स ने कमेंट करके उनके जल्दी ठीक होने की कामना की। प्रणव सचदेवा ने कमेंट किया- गुड न्यूज भाई। जल्दी ठीक हो जाओ। साथ ही अनिरुद्ध के फैंस भी इस पोस्ट पर उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा- भगवान का शुक्रिया।  इस बार हमारी प्रार्थना काम कर गई। जल्दी मुलाकात होगी भाई। जब आप एकदम पहले की तरह फिट और फाइन हो जाओगे।

 

Exit mobile version