Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इंडियन आइडल के शो से अंजलि गायकवाड़ को निकालना पड़ा मेहंगा, फैंस ने किया ट्रोल

Anjali Gaikwad had to be removed from the show of Indian Idol, fans trolled

Anjali Gaikwad had to be removed from the show of Indian Idol, fans trolled

छोटे पर्दे के सबसे चर्चित रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं। हाल ही में शो को अपने  टॉप 8 कंटेस्टेंट मिल चुके हैं। बता दे रविवार को अंजलि गायकवाड़ (Anjali Gaikwad) शो से बाहर हो गईं। एआर रहमान (AR Rahman) जैसे दिग्गजों के साथ काम कर चुकीं अंजलि की गायिकी शायद दर्शकों को पसंद नहीं आई, इसलिए ही उन्हें शो से बाहर होना पड़ा। हालांकि आपको बता दे अंजलि को हमेशा अपनी परफॉर्मेंस के लिए शो के जजों और शो में बतौर मेहमान आने वाले दिग्गजों से खूब प्रशंसा मिलती थी। पर फिर भी अंजलि दर्शकों पर अपना जादू नहीं चला पाईं और वह एलिमिनेट हो गईं।

एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती बनी मोस्ट डिजायरेबल वुमन

लेकिन इस बीच अंजलि के फैंस ने उनके इस हैरान कर देने वाले एलिमिनेशन को गलत करार देते हुए शो की कंटेस्टेंट्स शणमुखप्रिया (Shanmukhapriya) और दानिश खान (Danish Khan) को ट्रोल करना शुरू कर दिया। आपको बता दे वैसे तो शणमुखप्रिया लाउड सिंगिंग के लिए पहले भी ट्रोल हुई हैं, लेकिन इस बार वह दो वजहों से ट्रोल हो रही हैं। एक तो यह कि अंजलि की जगह वह क्यों एलिमिनेट नहीं हुईं और दूसरा यह कि उन्होंने जीनत अमान पर फिल्माया गया गाना ‘चुरा लिया है’ को अपना टच देते हुए गाया। यह गाना आशा भोसले ने गाया था और उनके फैंस को शणमुखप्रिया द्वारा गाया गया यह गाना कतई भी पसंद नहीं आया। लेकिन इस बार शणमुखप्रिया को ट्रोल करने के साथ-साथ ट्विटर यूजर्स ने दानिश खान को भी लेपट लिया और उनकी गायिकी के साथ-साथ उनकी ओवरएक्टिंग की भी खूब आलोचना की गई।

 

Exit mobile version