अलवर। अंजू और नसरुल्ला (Anju and Nasrullah) अब अमेरिका में शिफ्ट होने की तैयारी कर रहे हैं। अंजू पहले ही राजस्थान के भिवाड़ी से दिल्ली में शिफ्ट हो चुकी है। नए सेशन से अंजू ने अपने दोनों बच्चों का एडमिशन भी दिल्ली की स्कूल में करवा दिया है। अंजू की मां बच्चों को संभाल रही हैं तो अंजू और नसरुल्ला एक दूसरे के बेहद मिस कर रहे हैं। फोन पर दोनों की बातें हो रहती हैं। अंजू का अरविंद से तलाक भी अंतिम चरण में है।
भिवाड़ी में रहने वाली अंजू (Anju) अपने दो बच्चों और पति अरविंद को छोड़कर पाकिस्तान में रहने वाले प्रेमी नसरुल्ला के पास चली गई थी। इसके बाद अंजू सुर्खियों में आ गई थी। पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर के बाद भिवाड़ी की अंजू फेसबुक लवर नसरुल्ला के पास पाकिस्तान पहुंची थी। अंजू ने नसरुल्ला से वहां निकाह किया और अपना नाम बदलकर फातिमा रख लिया था।
भिवाड़ी छोड़कर दिल्ली में रहने लगी अंजू (Anju)
पाकिस्तान में अंजू (Anju) का जोरदार स्वागत हुआ था, वहां काफी तोहफे भी मिले थे। नसरुल्ला के पास से अंजू वापस भारत लौट आई थी। भारत आकर मीडिया के सवालों के जवाब दिए और उसके बाद पति अरविंद से दूर भिवाड़ी छोड़कर दिल्ली में रहने लगी।
अंजू (Anju) दिल्ली में नौकरी कर रही है, साथ ही खुद का बिजनेस भी कर रही हैं। दोनों बच्चे अंजू के पास हैं। बच्चों की शिकायतें अंजू से दूर हो चुकी हैं। लंबे अंजू ने अपने दोनों बच्चों का एडमिशन दिल्ली के स्कूल में करवा दिया है। अब दोनों बच्चे अंजू की मां के साथ रहते हैं और वहीं पढ़ाई कर रहे हैं।
2 से 3 महीने में तलाक हो जाएगा
अंजू ने बताया कि जॉब के दौरान वो बच्चों को टाइम नहीं दे पाती है, इसलिए बच्चों का एडमिशन दिल्ली में अपनी मां के घर के पास करवाया है। उनके माता-पिता बच्चों को संभालते हैं। अंजू ने कहा कि अरविंद से उनके तलाक की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। 2 से 3 महीने में तलाक हो जाएगा। अभी नौकरी के साथ बिजनेस भी कर रही हूं। पहले से नेटवर्किंग कामकाज से जुड़ी हुई हूं। उसी के माध्यम से अब आगे काम कर रही हूं।
अंजू ने बताया कि नसरुल्लाह को भारत आने की अनुमति नहीं मिली है। दरअसल, भारत आने के लिए उनको यहां का कोई स्थाई पता चाहिए और मैं खुद एक किराए के मकान में रहती हूं। मकान मालिक अपना पता देने को तैयार नहीं हैं। किसी भी देश में जाने के लिए वीजा के समय यह बताना होता है कि वो किसके पास जा रहे हैं, वो कहां रहेंगे और इस दौरान वो क्या करेंगे। इसलिए अब उन दोनों ने किसी दूसरे देश में शिफ्ट होने का फैसला लिया है।
नसरुल्ला ने कहा- अमेरिका में शिफ्ट होने की है तैयारी
नसरुल्ला ने बताया कि अंजू और मैं अमेरिका में शिफ्ट होने की तैयारी कर रहा हूं। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। पाकिस्तान में अपनी जमीन व प्रॉपर्टी बेचकर अमेरिका में रहेंगे और वहीं नौकरी करेंगे। वहां कुछ दोस्त रहते हैं, जिनकी मदद से नौकरी में आसानी होगी।
वहीं अंजू ने कहा कि तलाक की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वो दोनों दूसरे देश में शिफ्ट हो जाएंगे। वीजा व जॉब के लिए उन्होंने अप्लाई कर दिया है। नसरुल्ला ने कहा कि अंजू की याद आती है, भारत में अंजू अकेली हैं। वहां उनको कामकाज में खासी दिक्कत होती है और वो उनके साथ नहीं हैं। अंजू और नसरुल्ला दोनों एक दूसरे से फोन पर बात करते हैं और सारी बातें शेयर करते हैं। अंजू ने कहा कि मेरे सामने लक्ष्य बड़ा है। काम बहुत हूं और अकेले सब कुछ करना है।