मुंबई। सिंगर-कंपोजर अंकित तिवारी (Ankit Tiwari) के लिए पिछले कुछ साल काफी मुश्किलों भरे रहे हैं। साल 2014 में उन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रेप करने का आरोप लगा था जिसके बाद उन पर काफी वक्त तक केस चला और साल 2017 में अंकित को कोर्ट ने क्लीन चिट दे दी। उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया गया, लेकिन अंकित का कहना है कि इसने उनके करियर को पूरी तरह तबाह कर डाला। एक हालिया इंटरव्यू में अंकित ने इस बारे में खुलकर बात की।
साल 2010 में फिल्म ‘दो दूनी चार’ के जरिए ब्रेक मिलने से पहले तक अंकित एड फिल्मों के लिए जिंगल कंपोज किया करते थे। इसके बाद उन्होंने ‘आशिकी 2’, ‘सिंघम रिटर्न्स’ और ‘पीके’ जैसी फिल्मों के लिए काम किया।
इसके बाद वह विवादों में उलझ गए और उन्हें साल 2014 में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। NBT के साथ बातचीत में अंकित ने बताया, ‘लोगों ने मेरे साथ काम करना बंद कर दिया है, उन्होंने अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं।’
सुन रहा है न तू’ फेम अंकित तिवारी का नया गाना ‘नैना’ लॉन्च,
अंकित ने बताया कि बिना कोई भी वजह बताए उन्हें तमाम प्रोजेक्ट्स से हटा दिया गया। उनका तमाम ऐसा काम जो तकरीबन खत्म होने की कगार पर था उसे भी बंद कर दिया गया। अंकित ने बताया कि उन्हें बहुत ज्यादा नुकसान हुआ। लेकिन इसका ये मतलब नहीं था कि उन्होंने हार मान ली। वह कुछ न कुछ करते रहे और उन्होंने सीखा कि इंडस्ट्री में कौन उनका सच्चा दोस्त है।
फिर मुश्किलों में फंसे सलमान खान, इस मामले में जारी हुआ समन
अंकित ने कहा, ‘जब ऐसा दौर आता है तो बहुत कम लोग आपके साथ खड़े होते हैं। इंडस्ट्री में कुछ ऐसे लोग भी थे जो मेरे साथ खडे़ हुए थे। जिन्हें मैं असल में अपना परिवार कहता हूं। ऐसे लोग जिनके साथ मैंने काम किया है और जो मेरे लिए सपोर्ट बनकर खड़े रहे। कहते हैं ना कि जब सारे रास्ते बंद होते हैं तो भगवान एक रास्ता खोल देता है। मैंने वहीं से शुरुआत की।’