मुंबई। बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूतके निधन को तीन माह से ज्यादा का वक्त गुजर गया है। इस मामले की जांच जारी है। परिवार और उनके फैंस आज भी ये उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले का सच सबके सामने आ जाएगा।
अहमदाबाद के सीएम ने अरावली में भूमिगत सीवरेज परियोजना की नींव रखी
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसने सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे को एक बार फिर तोड़ दिया है। ये वीडियो सामने आने के बाद अंकिता ने यूजर को जमकर लताड़ा और सोशल मीडिया पर से वीडियो को डिलीट करने के साथ ऐसी वीडियो शेयर न करने को कहा है।
What’s wrong with u .stop posting such videos they are very disturbing for all of us .its a request to remove this video rite now .. we know u love him but this isn’t the way to show ur support or love to him 🙏🏻remove this video rite now !! https://t.co/1BjVy9SCDe
— Ankita lokhande Jain (@anky1912) September 29, 2020
बता दें कि ट्विटर पर एक यूजर ने सुशांत सिंह राजपूत का वो वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अर्थी में लेटे दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को करते हुए यूजर ने लिखा है कि मैं इस वीडियो को शेयर नहीं करना चाहता था, लेकिन इस वजह से शेयर किया है कि अगर कभी भी बॉलीवुड फिल्मों को देखने का ख्याल भी मन में आए तो इस चेहरे को याद करना। इस वीडियो पर यूजर सुशांत की बहन और अंकिता लोखंडे समेत कई लोगों को टैग किया है।
यूजर के वीडियो को देखने के बाद अंकिता लोखंडे गुस्से से लाल हो गई। उन्होंने उसके ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- ‘क्या हो गया है तुमको? ऐसे वीडियोज को शेयर करना बंद करो। हम सबके लिए ये देखना मुश्किल है। आपसे गुजारिश है कि इस तुरंत के तुरंत डिलीट करें। हम जानते हैं कि आप उनसे प्यार करते हैं, लेकिन सपोर्ट करने का ये कोई तरीका नहीं है। मैं हाथ जोड़कर आपसे कहती हूं कि इस वीडियो को डिलीट करो।
बॉलीवुड मुंबई में बिहार के नवोदित कलाकार की संदेहास्पद मौत, परिजन बोले- हत्या हुई
अंकिता के इस ट्वीट को देखने के बाद कुछ लोगों ने सहमति जताई तो कुछ लोगों अंकिता को भी आड़े हाथों लेते हुए सुना दिया कि आप वीडियो को क्यों रिट्वीट कर रही हैं।
बता दें कि सुशांत 14 जून को अपने बांद्रा स्थित घर पर मृत पाए गए थे। उनके अंतिम संस्कार में अंकिता लोखंडे शामिल नहीं हुई थीं, उन्होंने कहा था कि वह सुशांत को ऐसे नहीं देख सकती थीं, इसलिए वह उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुईं।