Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अंकिता लोखंडे को शादी से पहले मिले खास तोहफे, तस्वीरे शेयर कर कहा थैंक्स

अभिनेत्री अंकिता लोखंडे इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। रिपोर्ट की मानें तो अंकिता नवंबर- दिसंबर  में अपनी ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन (Vicky Jain) संग शादी के बंधन में बंध जाएंगी।

इन्हीं सब के बीच अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने नई सैंडिल, कपड़े और मेकअप किट को दिखाया है।

अंकिता ने जो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी से तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस को अलग-अलग लोगों ने गिफ्ट दिया है। इन फोटोज को शेयर करते हुए अंकिता से सभी को थैंक्स कहा है। हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स ये दावा कर रहे हैं कि अंकिता की शादी की तारीखे करीब हैं तो लोग उन्हें उपहार में कीमती चीजें गिफ्ट कर रहे हैं। जबकि इस बारें में बॉलीवुड लाइफ रिपोर्ट की बात करें तो रिपोर्ट में ये कहा गया कि अंकिता ने घर में शादी की तैयारियां जोरो पर है, ऐसे में अंकिता शॉपिंग करने में लगी हुई हैं।

विक्की कौशल ने खाया कच्चा केकड़ा, बेयर ग्रिल्स ने किया मोटिवेट

अंकिता ने जो अपने फूटवेयर की तस्वीर शेयर की हैं, उसके बॉक्स पर ‘Happy Brid’ लिखा है, जबकि सैंडल के उपर बनी डिजाइन में ‘Bride to Be’ लिखा हुआ है। अब इन गिफ्ट्स को देख फैंस यही अनुमान लगा रहे हैं कि अंकिता जल्द दुल्हन बनने वाली हैं।  अन्य फोटो में अंकिता ने अपने कुछ कैजुअल आउटफिट और मेकअप किट को शेयर किया है।

हाल ही में में टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अब अपनी लाइफ में एक दूसरे के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं। दोनों, 12-14 दिसंबर के बीच में शादी के बंधन में हमेशा के लिए बंध जाएंगे। हालांकि इस बारें में अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट सामने नहीं आया है।

Exit mobile version