Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अंकिता लोखंडे : ‘अगर तुझे खो देने का इल्म होता, तो तुझे उड़ान भरने नहीं देते’

ankita lokhande

अंकिता लोखंडे हुईं भावुक

नई दिल्ली| सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर सीबीआई की जांच जारी है। एक्टर के निधन से उनके परिवार और करीबियों को बड़ा सदमा लगा है। सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड आज भी उन्हें यादकर इमोशनल हो जाती हैं। अब उन्होंने सुशांत का एक वीडियो शेयर करते हुए भावुक कर देने वाली बात कही है।

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी हम एनडीए में होगी शामिल

वीडियो में सुशांत पैराग्लाइडिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। अंकिता ने कैप्शन में लिखा, ”काश तूने ये उड़ान भरी ही ना होती यार मेरे यार फिर काश तू जुड़ा रहता उन सब से जो तुझे तेरी जड़ों से जोड़े रखते थे। यूं तो शायद  इतना तुझे याद ना करते हम यार, क्योंकि तू  मसरूफ  था, खुश दिखता था खुद की  चुनी हुई नई दिलचस्प गलियों में, हम भी  तेरे यार खुश थे।”

”तुझे ऊंचा उड़ता देख कर, इस तरह तुझे खो देने का इल्म  होता अगर, तो तुझे  ये उड़ान भरने ही ना देते हम यार, क्योंकि जब तू यहां जमीन पर था हम यारों के साथ, हस्ते थे हम, गाते भी थे, किस्से एक दूसरे को सुनाते भी थे। क्या हुआ जो ये हस्ता हुआ सपनों को यूं जीता हुआ यार मेरा फिर कभी ना हसेगा, ना रोएगा फिर कभी ना जिएगा बस सोएगा। उसकी इस नींद को सुकून दे या रब।”

फ्रांस की मैगजीन ‘चार्ली हेब्दो’ ने फिर से छापा पैगंबर मोहम्मद का कार्टून, बताई ये वजह

गौरतलब है कि सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की जा रही है। मंगलवार को रिया के पैरेंट्स से भी पूछताछ की गई, लेकिन अब खबर आ रही है कि सीबीआई को अब तक हत्‍या के सबूत नहीं म‍िले हैं। सीबीआई के 3 अधिकारियों ने वेबसाइट को बताया कि अभी तक इसके सबूत नहीं मिले हैं कि सुशांत का मर्डर हुआ है।

Exit mobile version