छोटे पर्दे से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वे अक्सर विकी के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती ही रहती है। हाल ही में एक्ट्रेस ने विकी के साथ कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही हैं। बता दे वे पिंक टी-शर्ट और डेनिम जींस में नजर आ रही है। साथ ही मिनिमल मेकअप और हाई बन से एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्पलीट किया हुआ है।
श्री कृष्ण में भीष्म का किरदार कर चुके सुनील नागर, आज खाने तक के है मौहताज
वहीं उनके बॉयफ्रेंड येलो टी-शर्ट और ब्लैक पैंट में हैंडसम दिखाई दे रहे हैं। दोनों इस लुक में कूल लग रहे हैं। अंकिता और विकी एक-दूसरे की आंखों में खोए हुए हैं। सामने टेबल पर केक और कैंडल रखी हुई हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए अंकिता ने लिखा- दुनिया बदल जाती है जब नजरें मिलती हैं। दोनों का ये रोमांटिक अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है। जिसपर सब खूब प्रतक्रिया दे रहें हैं। दरअसल हाल ही में उन दोनों के रिलेशनशिप को 3 साल पूरे हुए थे। जिस पर अंकिता ने विकी के साथ जर्नी का वीडियो शेयर किया था। दोनों एक-साथ काफी खुश हैं और जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं।