Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अंकिता लोखंडे ने Video शेयर कर रिया के झूठ को दिखाया आईना, पूछा- क्या ये क्लस्टर फोबिया है?

रिया के झूठ को दिखाया आईना Mirror showed Riya's lies

रिया के झूठ को दिखाया आईना

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस की सीबीआई 6 दिनों से जांच में जुटी हुई है। इस दौरान कई बड़े खुलासे हुए हैं, जिसमें सुशांत की गर्ल फ्रेंड रिया के खिलाफ कई सबूत मिले हैं। इसी बीच नाटकीय घटनाक्रम के तहत एक मीडिया चैनल को रिया ने अपना पहला इंटरव्यू दिया है, जिसमें रिया ने सुशांत को लेकर कई नई परतें खोली।

रिया चैनल से बातचीत के दौरान दावा किया कि सुशांत को प्लेन में सफर करते हुए डर लगता था। इसलिए वह ‘मोडाफिनिल’ नाम की दवाई लिया करते थे। रिया ने ये भी बताया कि साल 2013 में सुशांत ने इस दवाई को अपने डिप्रेशन के दौर से लेना शुरू किया था।

बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के पेरेंट्स कोरोना पॉजिटिव

रिया ने बताया कि वह जब भी फ्लाइट में बैठते थे। तो वह दवा लेते थे और ऐसा ही यूरोप ट्रिप के दौरान हुआ था। रिया ने यहां ये भी कहा कि सुशांत ने किसी हरीश शेट्टी नामक मनोचिकित्सक से इलाज भी कराया था।

वहीं, इस वीडियो जारी न किये जाने को लेकर सुशांत की बहन ने अपील की है। सोशल मीडिया पर भी चैनल को लेकर विरोध चल रहा है, लेकिन इस इंटरव्यू की एक क्लिप अभी सामने आई है। जिसमें रिया सुशांत को क्लस्टर फोबिया होने की बात कह रही हैं।

अंकिता ने दिया रिया को करारा जबाव

रिया के इस इंटरव्यू को लेकर सुशांत की पूर्व प्रेमिका अंकिता लोखंडे ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने सुशांत का प्लेन उड़ाते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के साथ अंकिता ने लिखा है, क्या ये क्लस्टर फोबिया है? तुम हमेशा से उड़ना चाहते थे और तुमने कर दिखाया…

लेकिन इसको गलत साबित करते हुए अंकिता ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें सुशांत फ्लाइट उड़ाते नजर आ रहे हैं। बता दें कि खुद सुशांत की बनाई गई ड्रीम लिस्ट में उन्होंने फ्लाइट उड़ाने को एक सपना बताया था जिसे बाद में उन्होंने पूरा कर लिया था।

अंकिता ने रिया को इस वीडियो के जरिए जवाब दिया है कि सुशांत को फ्लाइट में बैठने से डर नहीं लगता था बल्कि वह प्लेन उड़ाते थे। वह हमेशा से इसका सपना देखते थे। प्लेन उड़ाना सुशांत का ड्रीम था इस बारे में सुशांत ने एक चैनल से बातचीत के दौरान कहा भी था कि वह लाइसेंस मिलने का इंतज़ार कर रहे हैं। इसके बाद वह प्लेन उड़ाएंगे।

Exit mobile version