नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक महीने हो चुके है। इस बीच कंगना रनौत नेपोटिज्म को लेकर कई सेलेब्स पर लगातार निशाना साध रही हैं। अब उन्होंने बताया है कि सुशांत की मौत के बाद उनकी अंकिता लोखंडे से बात हुई थी। उन्होंने कंगना को बताया कि सुशांत सिंह राजपूत का बहुत अपमान किया गया था।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ बिपाशा बसु की फोटोज वायरल
कंगना रनौत ने कहा, सुशांत सिंह के निधन के बाद मैंने अंकिता लोखंडे से कॉल पर बात की थी। मैं यह जानना चाहती थी कि सुशांत किस तरह की पर्सनैलिटी के थे और उनके साथ क्या हुआ था। अंकिता ने मुझे बताया कि कम समय में इतनी पॉप्युलैरिटी मिलने के बाद भी सुशांत जमीन से जुड़ा इंसान था। हालांकि, वह इस मामले में बहुत सेंसिटिव था कि लोग उसे कैसा समझते हैं। कंगना के अनुसार अंकिता ने बताया था कि सुशांत का बहुत अपमान किया गया था, जिसे उनके लिए सहन कर पाना मुश्किल हो रहा था।
कंगना ने कहा कि लेकिन एक चीज है जो उनसे अंकिता ने बताई थी जो यह है कि सुशांत बहुत जल्दी अपसेट हो जाते थे। वह जब नए थे तो ट्विटर पर फैन्स के साथ लड़ते थे। वह उनसे पूछते थे कि मेरे बारे में आप लोग ऐसा क्यों सोचते हैं? आपने मेरे बारे में ऐसा क्यों कहा? जो आपने कहा है मैं उस तरह का इंसान नहीं हूं। अंकिता ने मुझसे बताया कि वह सुशांत को हमेशा कहती थी कि यह सब तो होगा ही न। तुम्हें लेकर हर किसी का नजरिया अलग है। तुम इन चीजों को लेकर परेशान क्यों होते हो? लेकिन उन्हें यह सब बर्दाश्त नहीं होता था। लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं, इससे उन्हें बहुत फर्क पड़ता था।
संजना सांघी ने बताया- अपनी बहनों में मां को देखते थे सुशांत सिंह
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ”अंकिता ने मुझे यह भी बताया कि सुशांत को सिर्फ अपने काम से मतलब था। अंकिता ने कहा कि कंगना, सुशांत बिल्कुल आपके जैसा था। वह भी किसी के बारे में गॉसिप नहीं करता था और अपने काम पर फोकस करता था। उसके अंदर वो स्मॉल टाउन वाली पर्सनैलिटी थी। बस उसके अंदर एक आदत थी तो आपसे अलग थी और वो ये कि वह चाहता था कि सब उसे एक्सेप्ट करें।”