Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Ankita Lokhande ने मंगेतर Vicky Jain को लेकर लिखी पोस्ट

Ankita Lokhande

Ankita Lokhande

बॉलीवुड एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद काफी सुर्खियों में आ गई थीं। अंकिता लोखंडे ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को इंसाफ दिलाने के लिए काफी मशक्कत की। सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 4 महीने से ज्यादा हो चुके हैं। वहीं, अब हाल ही में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपने मंगेतर विक्की जैन (Vicky Jain) को लेकर एक पोस्ट लिखी है। दरअसल, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक फोटो शेयर किया है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “तुम्हारे लिए अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए मुझे शब्द नहीं मिल रहे।”

Diwali Special: दिवाली से पहले सस्ते हुए काजू-बादाम, जानें क्या है रेट

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande Instagram) ने आगे लिखा, “जब भी मैं हमें साथ देखती हूं तो मैं खुद को भगवान की काफी आभारी मानती हूं कि उन्होंने तुम्हें मेरी जिंदगी में भेजा, एक दोस्त, एक पार्टनर और एक सोल मेट बनाकर। तुम्हारा मेरे साथ हमेशा रहने के लिए धन्यवाद। मेरी सारी मुसीबतों को अपना बनाने और जब भी मुझे जरूरत होती है, उस समय मेरी मदद करने के लिए धन्यवाद। मेरा सपोर्ट सिस्टम बनने के लिए धन्यवाद। सबसे जरूरी धन्यवाद मुझे और मेरी स्थिति को समझने के लिए।”

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने आगे लिखा, “और मुझे माफ कर दो कि मेरी वजह से तुम्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, जो तुम बिल्कुल भी डिजर्व नहीं करते थे। शब्द छोटे पड़ गए हैं, लेकिन हमारा यह बॉन्ड बहुत अमेजिंग है। लव यू।” अंकिता लोखंडे के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Exit mobile version